5 करोड़ 63 लाख लागत की 7 सड़कों का शिलान्यास किया पंचायत मंत्री ने
मुरैना 19 मई 08/ ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण के क्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 5 करोड़ 63 लाख 77 हजार रूपये की लागत की 20.95 कि.मी. लम्बी सात सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि जिले के सभी गांव पक्की सड़कों से जोड़े जायेगे । इस अवसर पर सर्वश्री कालीचरण कुशवाह, दुलारे सिंह, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई मुरैना के महा प्रबंधक श्री वाय.के.सक्सैना एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने बताया कि मुरैना जिले में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बाराहेड-पढावली रोड तक 7 कि.मी.लम्बी रोड पर एक करोड़ 57 लाख 20 हजार रूपये लागत की सड़क बनाई जायेगी इससे 6 हजार जन संख्या लाभान्वित होगी । बाराहेड-पढावली रोड से अमलेढ़ा तक एक कि.मी. लम्बी रोड़ पर 31 लाख 72 हजार रूपये की लागत आयेगी तथा 574 जनसंख्या लाभान्वित होगी । बाराहेड-पढावली रोड़ से प्रतापपुरा तक 800 मीटर लम्बी सड़क 26 लाख 31 हजार रूपये की लागत से बनाई जायेगी जिससे 560 जनसंख्या लाभान्वित होगी । पड़ावली-बाराहेड रोड से सिलगिला व्हाया मितावली तक 7 कि.मी.लम्बी सड़क पर दो करोड़ 7 लाख 70 हजार रूपये की लागत आयेगी और इससे 984 जनसंख्या लाभान्वित होगी । रिठौरा रोड से बडवारी तक 1.65 कि.मी.लम्बाई की सड़क पर 47 लाख 97 हजार रूपये की लागत आयेगी इससे 1106 जनसंख्या लाभान्वित होगी । रिठौरा-शनीचरा रोड से एेंती तक 1.80 कि.मी. लम्बाई की सड़क पर 51 लाख 89 हजार रूपये की लागत आयेगी इससे 1325 जनसंख्या लाभान्वित होगी । इसी प्रकार शनीचरा रोड से रून्ध का पुरा तक 1.70 कि.मी.लम्बी सड़क पर 40 लाख 98 हजार रूपये की लागत आयेगी इससे 516 जनसंख्या लाभान्वित होगी । श्री सिंह ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया है, उनका कार्य समय सीमा में पूर्ण कराये जाये ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें