बाल संजीवनी अभियान जारी
मुरैना 21 मई 08/ बच्चों कोकुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए मुरैना जिले की समस्त परियोजनाओं के अंतर्गत बाल संजीवनी अभियान चलाया जा रहा है । यूनीसेफ की सुश्री सोनल शर्मा ने पहाडगढ़ क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर वाल संजीवनी अभियान के तहत संचालित कार्रवाई का अवलोकन किया । इस अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों का वजन लिया जा रहा है और उन्हें विटामिन ए की खुराक तथा डी वर्मिगकी गोलियां प्रदाय की जा रही है ।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय के अनुसार मुरैना ग्रामीण और शहरी तथा अम्बाह परियोजना में अभियान का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है तथा द्वितीय चरण 22 से 25 मई तक चलाया जायेगा । कैलारस और सबलगढ़ परियोजना में अभियान का प्रथम चरण आज से प्रारंभ किया गया है । श्री राय ने आज मुरैना शहरी के आंगनवाड़ी केन्द्र 109, 211 और 221 का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन लेना और उन्हें विटामिन ए की खुराक और डी वर्मिंग टेवलेट का प्रदाय करना पाया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें