शुक्रवार, 23 मई 2008

हज यात्रियों से 31 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

हज यात्रियों से 31 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 23 मई 08/ हज-2008 में मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी के माध्यम से जाने वाले इच्छुक हज आवेदकों को अपने आवेदन पत्र 31 मई 2008 तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। अंतिम तिथि के पश्चात हज के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। हज कमेटी इण्डियानिर्धारित तिथि के पश्चात अपने कम्प्यूटर लाक कर देगी।

स्टेट हज कमेटी की सचिव श्रीमती नुसरत मेहंदी ने हज आवेदकों को सूचित किया है कि वह अंतिम तिथि तक अपने आवेदन डाक, व्यक्तिगत रूप से या अन्य किसी भी माध्यम से अनिवार्य रूप से कार्यालय मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी, ताजुल मसाजिद के पीछे, सुल्तानिया रोड, भोपाल (म.प्र.) में जमा करें।

      अंतिम तिथि के पश्चात हज कमेटी इण्डिया, मुम्बई द्वारा संचालित प्रकियानुसार हज आवेदन कम्प्यूटर द्वारा स्वीकार नही किये जायेंगे। साथ ही उनके द्वारा कम्प्यूटर लाक कर दिये जायेंगे। ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश स्टेट कमेटी निर्धारित अंतिम तिथि 31 मई 2008 के पश्चात कोई सहायता नहीं कर सकेंगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :