24 व 25 मई को 20 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी
मुरैना 23 मई // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 24 व 25 मई को 20 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।
तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 24 व 25 मई को मुरैना विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 40 कन्या मा. शाला, 41 कन्यामा. वि.रूई की मंडी पूर्वी भाग, 42 धर्मशाला पीपल वालीमाता के पास, 43 कन्या मा.वि. रूई की मंडी दक्षित भाग, 44 पंचायती धर्मशाला जाटव गली , 61 द.बैरिटी हा.से.स्कूल,66 लक्ष्मी बाई कन्या हा.स्कूल , 83 शा.मा. शा. एस.ए.एफ. लाई मुरैना, 90, 91 जे.एस. पब्लिक स्कूल , 97 मा.शा.चम्बल कॉलोनी,102 बेहड कृष्य करण कार्यानय, 107 बाल निकेतन भवन गांधी कॉलोनी, 118 आदर्श विद्यालय, 120 शा.हा.स्कूल नं.2, 49 अशासकीय गोपी उच्चत्तर मा. वि. इस्लामपुरा, 76 तूलिका कान्वेन्ट स्कूल गांधी कालोनी, 89 तिलहन संघ , 92 मदर टेरेसा स्कूल और 95 मदर टेरेसा स्कूल में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें