गुरुवार, 22 मई 2008

कलेक्टर द्वारा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण नोडल अधिकारी निलंबित

कलेक्टर द्वारा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण नोडल अधिकारी निलंबित

मुरैना 21 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज कैलारस जनपद की दीपहरा, तिलौजरी, कोटसिरथरा और गस्तोली उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने कोटसिरथरा में अपनी डयूटी से अनुपस्थित नोडल अधिकारी ग्राम सहायक श्री चौवेलाल कोठारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और दुकान पर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए नोडल अधिकारी की वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। भ्रमण के दौरान तहसीलदार कैलारस श्री फेरनसिंह रूअर और सहायक खाद्य अधिकारी श्री पी.बी. पिसाल साथ थे ।

       ग्राम दीपहरा, तिलौजरी, कोट सिरथरा और गस्तौली की उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न और कैरोसिन का सुचारू वितरण होना पाया गया । उन्होंने उपभोक्ताओं से भी वितरण व्यवस्था के संबंध में पूछ-ताछ की । ज्ञात हो कि कलेक्टर की पहल पर जिले में लागू इस तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था के अंतर्गत नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा अपने समक्ष में खाद्यान्न और कैरोसिन का वितरण कराया जाता है । कोटसिरथरा के लिए नियुक्त ग्राम सहायक श्री चौवेलाल कोठारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये । इसके लिए श्री कोठारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :