गुरुवार, 22 मई 2008

नगरीय निकायों के रिक्त पदों के निर्वाचन हेतु सूचना का प्रकाशन

नगरीय निकायों के रिक्त पदों के निर्वाचन हेतु सूचना का प्रकाशन

मुरैना 21 मई 08/ जिले की नगर पंचायत जौरा के रिक्त अध्यक्ष पद तथा नगर पंचायत बानमोर के वार्ड क्रमांक 3 और 7 को रिक्त पार्षद पर के निर्वाचन हेतु आज निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने नगर पंचायत जौरा के रिक्त अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.पी.जादौन को रिटर्निंग ऑफीसर और तहसीलदार श्री आर.एस. वाकना को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया है ।

       राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार उक्त रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 28 मई को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे । नाम निर्देशनपत्रों की जांच 29 मई को की जायेगी तथानाम वापसी 31 मई को अपरान्ह 3 बजे तक होगी और इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की जायेगी । आवश्यक होने पर 11 जून को प्रात:  बजे से सांय 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा तथा 13 जून को मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेंगी ।

       उल्लेखित है कि रिक्त पदों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार करने के लिए नगर पंचायत जौराहेतु तहसीलदार जौरा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार श्री महेन्द्र गुप्ता को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है । अनुविभागीय अधिकारी जौरा अपील प्राधिकारी बनाये गये है । इसी प्रकार नगर पंचायत बानमोर के लिए अपर तहसीलदार बामोर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नायब तहसीलदार श्री एल.के. मिश्रा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाये गये हैं । अनुविभागीय अधिकारी मुरैना अपील प्राधिकारी रहेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :