शुक्रवार, 23 मई 2008

मध्यान्ह भोजन में लापरवाही दो गुरूजी निलंबित

मध्यान्ह भोजन में लापरवाही दो गुरूजी निलंबित

मुरैना 23 मई 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस श्री ए.पी.शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने तथा मध्यान्ह भोजन की राशि का भुगतान समूहों को न करने तथा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारणई.जी. एस. केन्द्र मुरली का पुरा के गुरूजी श्री लाखन सिंह कुशवाह एवं ई.जी.एस. सारसवाई का पुरा के गुरूजी श्री लकेन्द्र कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बी.आर.सी. कार्यालय कैलारस रहेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :