बादलों ने डेरा डाला, चिडि़याँ भी धूल में स्नान करने लगीं
मुरैना 21 मई 08, आज सुबह से ही आसमान में बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है, चिडि़यां भी सुबह से धूल में स्नान कर रहीं हैं । मौसम की इस करवट वातावरण में हल्की ठण्डक व राहत लोग महसूस कर रहें हैं । लोग यह भी आस लगा रहे हैं, कि संभवत: आज शाम तक पानी बरस जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें