गुरुवार, 22 मई 2008

मतदाताओं की फोटोग्राफी हेतु विशेष अभियान

मतदाताओं की फोटोग्राफी हेतु विशेष अभियान

मुरैना 21 मई 08/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र से शेष रहे निर्वाचकों की फोटोग्राफी हेतु 25 और 26 मई को विशेष अभियान चलाया जायेगा।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में चयनित फोटोग्राफरों द्वारा 25 मई तक फोटोग्राफी की जायेगी। इसके पश्चात शासकीय कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं से फोटोग्राफ प्राप्त किये जाने की कार्रवाई की जायेगी। बी.एल.ओ. द्वारा पहचान पत्र से शेष रहे निर्वाचकों के फोटोग्राफ एकत्रित करने के लिए प्रति निर्वाचक 2 रूपये की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। शासकीय कर्मचारियों को प्रति निर्वाचक डेढ़ रूपये के मान से प्रोत्साहन राशि देय होगी। उक्त मतदाता की पहचान एवं सत्यापन हेतु बी.एल.ओ. को 50 पैसे दिए जायेंगे।

       जिले के सभी ग्रामों के चौकीदारों और नगरीय निकायों के पार्षद तथा सरपंचों को अभियान को प्रचारित करने के निर्देश दिए गए है। ताकि अधिक से मतदाताओं के फोटो एकत्रित किये जासकें।

 

कोई टिप्पणी नहीं :