शुक्रवार, 23 मई 2008

राशन दुकानों से खाद्य तेल का वितरण होगा

राशन दुकानों से खाद्य तेल का वितरण होगा

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्य तेल (सोया) का वितरण किया जायेगा। यह तेल बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्डों से दिया जायेगा।

भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय अन्न योजना के राशनकार्डों पर खाद्य तेल वितरण के लिये प्रदेश को 6 हजार मे. टन प्रतिमाह के मान से सोया तेल को आवंटन अप्रैल से जून 2008 के लिए प्राप्त हुआ है।

प्राप्त आवंटन के अनुसार जिला कलेक्टर को वितरण के लिए खाद्य तेल पुर्नआवंटित कर दिया गया है। यह तेल आधा एवं एक किलो के पैकेट में उपलब्ध कराया गया है। खाद्य तेल का वितरण प्रति राशनकार्ड अधिकतम एक किलो तक किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :