शुक्रवार, 23 मई 2008

मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में 233 कन्याओं के विवाह

मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में 233 कन्याओं के विवाह

मुरैना 23 मई 08/ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मुरैना जिले में वित्त वर्ष 2008-09 के प्रथम माह में 233 कन्याओं के विवाह कराये गये । इस पर 13 लाख 98हजार रूपये की राशि व्यय की गई ।

       यहजानकारी आज सम्पन्न जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक में दी गई । बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्याक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी ने की । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, समिति के सदस्य गणऔर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि जिले में 19468 निराश्रितों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दियाजा रहा है । पेंशन वितरण के लिए 2 करोड़ 80 लाख रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है । इसी प्रकार राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना में 8213 हितग्राहियों कोपेंशन वितरण हेतु 1 करोड़ 76 लाख रूपये का आवंटन मिला है । जिले में गत वर्ष 786 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदाय किये गये । माह अप्रेल में 2394 प्रकरण तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजे गये है ।

       राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत जिले के 781 ग्रामों में विद्युतीकरण तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 22 हजार 037 घरों में कनेक्शन देने के लिए 59करोड़ 71 लाख रूपये की योजना स्वीकृत हुई है । प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में135 करोड़ रूपये के व्यय से 241 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया गया । लगभग 782 कि.मी. लम्बी इन सड़कों के बन जाने से 5 लाख की आवादी को आवागमन की सुविधा मिली है ।

       समिति सदस्यों ने गरमी की छुट्टियों में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था की सघन मॉनीटरिंग कराने कासुझाव दिया । सदस्यों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में लागू खाद्यान्न और कैरोसिन की वितरण व्यवस्था की सराहना की और कहा कि इससे कालावाजारीपर अंकुश लगा है । बैठक में विभिन्न विभागो की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं :