106 ग्राम पंचायतों में पहुंची रोटी और कमल की क्रांति यात्रा
मुरैना 22 मई 08/ मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जन अभियान परिषद के सहयोग से ग्राम पंचायतों में 1857 की क्रांति यात्राओं और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है । इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को रोटी और कमल की कहानी के जरिये देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों से परिचित कराया जा रहा है और राष्ट्रीय भावना को जागृत किया जा रहा है ।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर के अनुसार मुरैना जिले में शहीद रामप्रसाद विस्मिल की जन्म स्थली ग्राम बरवाई से 10 मई को प्रारंभ हुई यह क्रांति यात्रा अभी तक 106 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर चुकी है । इन यात्राओं में ग्रामीण उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है । यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं अन्य ग्रामीण जन झण्डा, रोटी और कमल के प्रतीक चिन्ह लेकर चलते हैं और इन प्रतीक चिन्हों को दूसरी ग्राम पंचायत के सरपंच को सौंपते हैं। 1857 के स्वंतत्रता संघर्ष पर आधारित नुक्कड नाटकों का प्रदर्शन भी लगभग तीन दर्जन ग्रामों में किया जा चुका है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें