बुधवार, 21 मई 2008

भारतीय जन शक्ति पार्टी की विधानसभावार बैठकों की तिथियॉं निर्धारित

भारतीय जन शक्ति पार्टी की विधानसभावार बैठकों की तिथियॉं निर्धारित

मुरैना 21 मई 08, भारतीय जनशक्ति पार्टी जिला मुरैना की समस्‍त विधानसभाओं की बैठक की तिथियां आगामी विधानसभा चुनाव 2008 के मद्दे नजर निर्धारित कर दीं गयीं हैं । उक्‍त आशय की जानकारी भाजश पार्टी जिला प्रवक्‍ता एवं मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा एडवोकेट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी है ।

पार्टी प्रवक्‍ता की विज्ञप्ति के मुताबिक विधानसभावार बैठकों की तिथियां निम्‍न प्रकार हैं

विधानसभा

बैठक दिनांक

बैठक समय

बैठक स्‍थान

मुरैना  

21 मई 2008  

पूर्वाह्न 11 बजे

पंचायती धर्मशाला मुरैना 

अम्‍बाह 

22 मई 2008  

पूर्वाह्न 11 बजे

पोरसा रेस्‍ट हाउस

अम्‍बाह 

22 मई 2008  

सायं 4 बजे    

अम्‍बाह 

दिमनी 

23 मई 2008  

पूर्वाह्न 11 बजे

घुसगवां

सुमावली

24 मई 2008  

पूर्वाह्न 11 बजे

करह धाम टेकरी 

सुमावली

24 मई 2008  

सायं 4 बजे    

सिकरौदा

जौरा   

25 मई 2008  

पूर्वाह्न 11 बजे

मुन्‍ना लाल शर्मा का निवास कैलारस

सबलगढ़

26 मई 2008  

पूर्वाह्न 11 बजे

राजेश जयपुरिया का निवास सबलगढ़

 

 

इस तारतम्‍य में समस्‍त विधानसभाओं के विधानसभा प्रभारी व मण्‍डलों के समस्‍त पदाधिकारीगण अपनी अपनी विधानसभाओं की बैठक में अवश्‍यक रूप से उपस्थित रहने तथा समस्‍त कार्यकर्ताओं को बैठक में सम्मिलित होने हेतु आवश्‍यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :