मैटो के परीक्षण एवं प्रमाणीकरण हेतु कार्यक्रम
मुरैना 21 मई 08/ जिला पंचायत द्वारा प्रशिक्षित मैटो के परीक्षण एवं प्रमाणीकरण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसके अनुसार जनपद मुरैना में 28 मई, पोरसा में 22 मई, अम्बाह में 23 मई और जौरा में 24 मई को मास्टर ट्रेनर्स श्री बी.एल. शर्मा तथा पहाड़गढ़ में 25 मई, कैलारस में 26 मई और सबलगढ़ में 27 मई को मास्टर ट्रेनर्स श्री बासुदेव शर्मा द्वारा परीक्षण एवं प्रमाणीकरण किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें