मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम टोल फ्री नम्बर पर होंगी शिकायतें दर्ज
मुरैना 22 मई 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय मुरैना में मध्यान्ह भोजन संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए टोल फ्री दूरभाष क्रमांक 1800-233-11-33 स्थापित किया गया हैं । कोई भी व्यक्ति इस नम्बर को डायल कर शिकायतें दर्ज करा सकता है । यह टोल फ्री दूरभाष पूर्व में मध्यान्ह भोजन सेल में स्थापित टोल फ्री दूरभाष क्रमांक 222222 के स्थान पर लगाया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें