बुधवार, 21 मई 2008

दूध का नमूना मिलावटी घोषित

दूध का नमूना मिलावटी घोषित

मुरैना 21 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुरैना जिले में दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु संचालित अभियान के दौरान गत माह लिए गए नमूनों में से एक नमूना मिलावटी पाया गया । प्रयोगशाला की विशलेषण रिपोर्ट के अनुसार जौरा निवासी श्री दशरथ सिंह गुर्जर के टेंकर क्रमांक एम.पी. 06 ई-3183 से लिया गया नमूना मिलावटी घोषित किया गया है । उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डा. विकास दुबे ने खाद्य निरीक्षक श्री शिवराज पावक को नमूना की जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के विरूध्द न्यायालयीन कार्रवाई करने के निर्देश दिए है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :