शुक्रवार, 23 मई 2008

वन अधिकार अधिनियम के तहत जिला एवं उपखंड स्तरीय समिति गठित

वन अधिकार अधिनियम के तहत जिला एवं उपखंड स्तरीय समिति गठित

मुरैना 22 मई 08/ राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता)  अधिनियम 2006 एवं नियम 2008के तहत जिला एवं उप खण्ड स्तरीय समितियों का गठन किया गया है ।

       चम्बल संभाग के मुरैना जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है , जिसके सदस्य सचिव जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण रहेंगे । इस समिति में वन मंडलाधिकारी तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला कुशवाह, श्री राम नारायण धाकड़ और श्री राकेश यादव को सदस्य मनोनीत किया गया है ।

       मुरैना, अम्बाह, जौरा और सबलगढ़ की उपखंड स्तरीय समितियां संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गठित की गई हैं । इन समितियों के सदस्य उप खंड के भारसादक वन अधिकारी रहेंगे ।

       मुरैना की उप खण्ड स्तरीय समिति में क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण सदस्य सचिवतथा जनपद पंचायत के सदस्य श्रीमती रामलखेरी जाटव, श्री रामअख्त्यार जाटव और श्री इन्द्र सिंह गुर्जर सदस्य रहेंगे ।

       अम्बाह की उप खंड स्तरीय समिति में जनपद पंचायत के सदस्य श्रीमती भूरी बाई, श्री बदलूराम और श्री मलखान सिंह को सदस्य तथा क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण को सदस्य सचिव बनाया गया है ।

       जौरा की उपखंड स्तरीय समिति में मंडल संयोजक आदिम जाति कल्याण सदस्य सचिव तथा जनपद पंचायत के सदस्य श्रीमती सावित्री शाक्य, श्री पोखन आदिवासी और श्री भूप सिंह यादव सदस्य रहेंगे ।

       सबलगढ की उप खंड स्तरीय समिति का सदस्य सचिव उच्च श्रेणी शिक्षक आदिम जाति कल्याण श्री शिव सिंह जादौन को बनाया गया है । इस समिति के सदस्य के रूप में जनपद पंचायत के सदस्य श्रीमती गीता देवी कुशवाह, श्री गोपाल कुशवाह और श्री जगन्नाथ सिंह धाकड़ को सम्मिलित किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :