शनिवार, 17 मई 2008

मुरैना के भाजपा सांसद अशोक अर्गल फरार, गिरफ्तारी वारंट जारी

मुरैना के भाजपा सांसद अशोक अर्गल फरार, गिरफ्तारी वारंट जारी

May 17, 02:06 am

विदिशा। गंजबासौदा के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आरएल कनोरिया ने मारपीट के एक प्रकरण में लंबे समय तक न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर मुरैना के भाजपा सांसद अशोक अर्गल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

अभियोजन के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद अर्गल ने विजय सिंह दांगी के साथ मारपीट की थी तथा इस मामले में गंजबासौदा थाने में प्रकरण कायम कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय में 21 जून 2007 को पेश होकर सांसद ने अपनी जमानत करा ली थी।

न्यायालय ने 25 अगस्त 2007 से लेकर अनुपस्थित रहने पर जमानती मुचलका जब्त कर बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। गिरफ्तारी वारंट के संबंध में सूचना लोकसभा अध्यक्ष को भी भेजी गई है एवं वारंट तामील हेतु मुरैना के पुलिस अधीक्षक को भी सूचना भेजी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :