शनिवार, 17 मई 2008

अन्त्योदय स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

अन्त्योदय स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 16 मई 08/ जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अन्त्योदय स्वरोजगार योजना तथा एस.आर.एन.एस. योजना के अन्तर्गत 30 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं ।

       कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के अनुसार अन्त्योदय स्वरोजगार योजना में 432 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है । आवेदक का अनुसूचित जाति का मुरैना जिले कामूल निवासी होना जरूरी है । आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष केबीचहोना चाहिए तथा उसके परिवार की वार्र्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 23850 रूपये औरशहरी क्षेत्र में 27850 रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए ।

       एस.आर.एन.एस. योजना में 265 अनुसूचित जाति के सफाईकामगारों को लाभान्वितकिया जायेगा ।आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए और उसके परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार रूपये तथाशहरी क्षेत्र में 55 हजार रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए ।

दोनों योजनाओंमें आवेदक को जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे तथा इस आशय का शपथ पत्र भी संलग्न करनाहोगा कि उसने पूर्व में कहीं सेऋण नहीं लिया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :