सांगोली और तरसमा में सी.सी. रोड निर्माण हेतु 4 लाख 39 हजार रूपये मंजूर
मुरैना 14/मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत अम्बाह के गोकुल ग्राम सांगोली और जनपद पंचायत पोरसा के गोकुल ग्राम तरसमा में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 4 लाख 39 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । स्वीकृत कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा करायें जायेंगे ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार सांगोली में सी.सी. रोड और नाली निर्माण के लिए अधोसंरचना मद से 2 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है तथा कार्य प्रारंभ करने के लिए 60 हजार रूपये की प्रथम किस्त कार्य एजेंसी को प्रदत्त की गई है ।
इसी प्रकार तरसमा में सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 1 लाख 67 हजार रूपये अधोसंरचना मद से तथा 72 हजार रूपये विधायक निधि से कुल 2 लाख 39 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । कार्य एजेंसी को 50 हजार रूपये की राशि कार्य प्रारंभ करनेके लिए प्रदायकी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें