शनिवार, 17 मई 2008

वाहन पंजीयन अभियान आज से प्रारंभ

वाहन पंजीयन अभियान आज से प्रारंभ

मुरैना 16 मई 08/ शासन की मंशानुरूप परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के आदेशानुसार पन्द्रह वर्ष से अधिक पुरानी गैर परिवहन यान यथा मोटर साइकिल / स्कूटर/ जीप / कार / ट्रेक्टर आदि का पुन: पंजीयन (नवीनीकरण ) नियमानुसार किया जाना आवश्यक है ।

     क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि कि वे 16 मई से 30 जून तक आयोजित अभियान में अपने पुराने वाहनों का पंजीयन (नवीनी करण ) करायें । अभियान के अन्तर्गत पंजीयन हेतु निर्धारित शुल्क ही जमा करना होगा, पुन:टेक्स की राशि जमा नहीं करना होगी । अभियान उपरान्त उपस्थित होने वाले वाहन स्वामियों से निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त दण्ड राशि वसूली जावेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :