सोमवार, 12 मई 2008

मुरैना में भाजपा नेता के कांग्रेसी दामाद के यहॉं आयकर का छापा

मुरैना में भाजपा नेता के कांग्रेसी दामाद के यहॉं आयकर का छापा

मुरैना 12 मई 08, आज सबेरे से ही आयकर विभाग के दल बल ने मुरैना के प्रसिद्ध भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद हरी सिंह सिकरवार के ही मकान में निवासरत उनके कांग्रेसी दामाद अशोक सिंह भदौरिया के यहॉं छापा मारा है, खबर लिखे जाने तक छापे की कार्यवाही जारी थी । उल्‍लेखनीय है कि अशोक सिंह भदौरिया ठेकेदारी का कार्य करते हैं । उनके श्र्वसुर हरी सिंह सिकरवार भी पेशे से ठेकेदार हैं । हरी सिंह सिकरवार भाजपा के कद्दावर नेता हैं, उनके शादी समारोहों में कई भाजपाई मुख्‍यमंत्री व मंत्री शिरकत करते रहे हैं । अभी छापे की कार्यवाही जारी है, छापा स्‍थल पर अशोक सिंह व हरी सिंह के परिवार के सदस्‍यों को घुसने नहीं दिया जा रहा है साथ ही क्षेत्र में मीडियाकर्मियों को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है ।

यह भी उल्‍लेखनीय है कि आज से ही कांग्रेस ने जिले में राज्‍य सरकार के खिलाफ तहसील स्‍तरो पर तमाम धरने व प्रदर्शनों का आयोजन किया है इस समय कांग्रेस के प्रदेश व जिले स्‍तर के सभी नेता भी शहर में ही मौजूद हैं ।     

 

कोई टिप्पणी नहीं :