रोजगार गारंटी योजना के कार्यों पर 2253 श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार
मुरैना 13 मई 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत मुरैना जिले में प्रचलित 368 सामुदायिक मूलक और 181 हितग्राही मूलक कार्यों पर औसतन 2253 मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार ममिल रहा है ।
ज्ञात हो कि 1 अप्रैल 08 से जिले में प्रारंभ इस योजना के तहत 92 प्रतिशत जॉव कार्डों का वितरण किया जा चुका है । अभी तक 13 हजार 539 सामुदायिक मूलक कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है । सभी कार्यों के ले- आउट भी दिये जा चुके हैं । इनमें से 368 कार्य संचालित किये जा रहे है ।
इसी प्रकार 12 हजार 343 हितग्राही मूलक कार्यों की तकनीकी स्वीकृति दी जा चुकी है । इनमें से 4653 कार्यों में प्रशासकीय स्वीकृति और ले- आउट भी दिए जा चुके हैं । वर्तमान में 181कार्य जिले में प्रचालित हैं । उल्लेखित है कि इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जॉव कार्डधारी ग्रामीण परिवार को वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें