बुधवार, 14 मई 2008

तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना

तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना

मुरैना 13 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कार्य सुविधा की दृष्टि से आज एक आदेश जारी कर तीन तहसीलदारों की पदस्थापना में परिवर्तन किया है ।

       प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा के अनुमोदन अपरांत अपर तहसीलदार मुरैना श्री आर.एस.बाकना की नवीन पदस्थापना तहसीलदार जौरा के पद पर की गई है । तहसीलदार जौरा श्री के.के. गौर जौरा के अपर तहसीलदार रहेंगे । बालाघाट से स्थानांतरित हो कर आये तहसीलदार श्री प्रदीप शर्मा, जो अभी तक जिला कार्यालय में पदस्थ थे, की नवीन पदस्थापना अपर तहसीलदार मुरैना के पद पर की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :