11 हितग्राहियों को एक लाख रूपये की सहायता
मुरैना 14 मई 2008/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तमसिंह की स्वेच्छानुदान निधि से 11 हितग्राहियों को 1 लाख 4 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
गोपाल पुरा निवासी कु. मंजू और सिंघल वस्ती निवासी कु. रेशमा को विवाह हेतु पांच - पांच हजार रूपये, इस्लामपुरा निवासी श्रीमती सायरा को पुत्री के विवाह हेतु तीन हजार रूपये तथा दत्तपुरा निवासी श्रीमती गीता को पुत्री के विवाह हेतु पांच हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है । इसी प्रकार ग्राम बमरोली निवासी श्री श्याम सुन्दर, मुरैना निवासी श्री रामवाबू राठौर और श्री राजेन्द्र जैन को उपचार हेतु दस-दस हजार रूपये, गोपाल पुरा निवासी श्री मूलचंन्द्र राठौर को इलाज हेतु पांच हजार रूपये तथा जौरा खुर्द के श्री सियाराम सिंह कुशवाह और सब्जी मंडी मुरैना के श्री वैजनाथ सिंह को शिक्षा हेतु 20-20 हजार रूपये एवं श्री विनोद कुशवाह को शिक्षाहेतु 11 हजार रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता मंजूर की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें