मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न आवंटित
मुरैना 15 मई 08/ जिले की शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थियों को माह मई-जून की गर्मियों की छुट्टियों में मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों को 8936 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पोरसा को 1184 क्विंटल 27 किलो, अम्बाह को 1209 क्विंटल 04 किलो, मुरैना को 2227 क्विंटल 48 किलो, जौरा को 1248 क्विंटल 24 किलो, कैलारस को 963 क्विंटल 27 किलो, पहाडगढ को 970 क्विंटल 41 किलो तथा सबलगढ को 1133 क्विंटल 28 किलो खाद्यान्न का आवंटन सौंपा गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें