गुरुवार, 15 मई 2008

चम्‍बल की कलेक्टर कान्फ्रेंन्स 23 मई को

कलेक्टर कान्फ्रेंन्स 23 मई को

मुरैना 14 मई 08/ संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय की अध्यक्षता में 23 मई को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर कान्फ्रेंन्स आयोजित की गई है । चम्बल भवन मुरैना में आयोजित इस बैठक में मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला पंजीयक और उप पंजीयक उपस्थित रहेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं :