परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन
मुरैना 12 मई 08/ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरैना जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में माह मई में नंसबंदी शिविरों के आयोजन हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । इन शिविरों में एल.टी.टी. सर्जन डा. आर.सी. बांदिल द्वारा नसबंदी ओपरेशन किये जायेंगे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे के अनुसार जौरा और पहाडगढ़ में प्रत्येक बुधवार, नूरावाद और खडियाहार में प्रत्येक गुरूवार तथा पोरसा में प्रत्येक शुक्रवार को शिविर लगेंगें । अम्बाह में 24 मई और सबलगढ़ में 31 मई को नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें