कम लिंगानुपात बाले ग्रामों में जन जागरूकता शिविर लगेंगे
मुरैना 13मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न पी.सी.एण्ड पीएन डीटी एक्ट की बैंठक में अल्ट्रासोनोग्राफी कराने वाली महिलाओं का क्षेत्र में जाकर भौतिक सत्यापन कराने तथा कम लिंगानुपात वाले ग्रामों में जन जागरूकता शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया । बैठक में अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे , श्रीमती सुमन कुशवाह, शिशु रोग चिकित्सक डा. डी.के. सोनी,स्त्री रोग चिकित्सक डा.मीना बांदिल, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा समिति के सदस्यगण और अल्ट्रासोनोग्राफी केन्द्रों के संचालक उपस्थित थे ।
कलेक्टर ने कहा कि चिन्हित कम लिंगानुपात वाले ग्रामो में स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से जन जागरूकता शिविर लगायें जाय । इसके साथ ही विभागीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में अल्ट्रासोनोग्राफी कराने वाली महिलाओं का भौतिक सत्यापन कराया जाय और इसकी रेण्डम जांच की व्यवस्था भी की जाय । जिले में संचालित समस्त अल्ट्रासोनोग्राफी केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु रोस्टर तैयार किया जाय और निश्चित अवधि के पश्चात निरन्तर निरीक्षण सुनिश्चित किया जाय । बैठक में बताया गया कि बी.एल. मेडीकल सेन्टर मुरैना के पास दो अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन चालू हालत में है, जबकि पंजीयन एक का ही है । एक अन्य मशीन के स्थान परिवर्तन हेतु प्राप्त आवेदन को कलेक्टर ने निरस्त करने के आदेश दिए और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि अल्ट्रासोनोग्राफी केन्द्रों का संचालन एक्ट के नियमों के अनुरूप ही हो ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें