उपचार हेतु 1 लाख 30 हजार रूपये की सहायता
मुरैना 14 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 20 हितग्राहियों को बीमारी के इलाज हेतु एक लाख 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
पुलिस लाइन मुरैना निवासी श्रीमती मुन्नी डडोतिया, दत्तपुरा की श्रीमती अंगूरी देवी और कृष्णा कॉलोनी अम्बाह के श्री मुकेश परमार को उपचार हेतु 10-10 हजार रूपये, गनपति का पुरा निवासी सुश्री विमला वाई, केमारी सबलगढ़ के श्री चिरोंजी लाल, बरवाई पोरसा की सुश्री ममता, अरोली अम्बाह के श्री रमेश, अटार सबलगढ़ की श्रीमती सुनीता रावत, उदयभान का पुरा पोरसा के श्री जनक अवस्थी और भैसोरा के श्री मोती सिंह को इलाज हेतु पांच- पांच हजार रूपये, अम्बाह के श्री गजराज सिंह कुशवाह और मुरैना के श्री गिर्राज कुलश्रेष्ठ को 15-15 हजार रूपये, सबलगढ़ के श्री श्रीनिवास शर्मा , बुधावली पोरसा के श्री राकेश सिंह, विवेक नगर जौरा के श्री रामप्रकाश योगी, गडौरा के श्री सिरमोर सिंह, सबलगढ़ के श्री श्रीनिवास शर्मा और नूरावाद के श्री सोवरन सिंह को चार- चार हजार रूपये, जौरा की श्रीमती शीला वाई को 8 हजार रूपये और सुर्जन पुर के श्री बदले लाल जाटव को तीन हजार रूपये की सहायता बीमारी के इलाज हेतु मंजूर की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें