शुक्रवार, 16 मई 2008

अनुसूचित जाति, जन जाति के उम्मीदवारों को एयर होस्टेस और फ्लाईट स्टीवर्ड का प्रशिक्षण दिया जायेगा

अनुसूचित जाति, जन जाति के उम्मीदवारों को एयर होस्टेस और फ्लाईट स्टीवर्ड का प्रशिक्षण दिया जायेगा

मुरैना 15 मई 08/ राज्य शासन के विमानन विभाग द्वारा एयर होस्टेस और फ्लाईट स्टीवर्ड छात्रवृति 2007 निमय बनाये गये हैं । इसके अन्तर्गत वर्ष 2008-09 में एयर होस्टेस और फ्लाईट स्टीवर्ड के प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति, जन जाति के उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा । इच्छुक उम्मीदवार 26 मई तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

       जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के अनुसार प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवार का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना और आयु 17 से 24 वर्ष के बीच में होना चाहिए। उम्मीदवार का अविवाहित होना और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सैकेण्डरी उत्तीर्ण होना जरूरी है । उनके परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

       चयनित अभ्यर्थियों को फ्रेकफिन संस्था के भोपाल अथवा जबलपुर अथवा इंदौर में प्रशिक्षण लेना होगा । भोजन और आवास की व्यवस्था उम्मीदवार को स्वयं करनी होगी । प्रशिक्षण हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा । इसके लिए राज्य शासन द्वारा प्रति उम्मीदवार एक लाख रूपये स्वीकृत किये जायेंगे । चयन के उपरांत 15 प्रतिशत राशि उम्मीदवार को देनी होगी जो प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर वापस कर दी जायेगी । अनुसूचित जाति , जन जाति का गलत प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये जाने पर उम्मीदवार के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जायेगा तथा प्रशिक्षण पर हुए व्यय की वसूली की जायेगी ।

       उम्मीदवारों का चयन फ्रेंकफिन संस्था द्वारा किया जायेगा । प्रशिक्षण संस्था द्वारा उम्मीदवारों की चयन सूची राज्य शासन को प्रस्तुत की जायेगी । इस सूची का परीक्षण छानवीन समिति द्वारा किया जायेगा । इस समिति में संचालक विमानन, आयुक्त अथवा संचालक अनुसूचित जाति, जन जाति एवं उच्च शिक्षा अथवा उनके प्रतिविधि तथा उप सचिव अथवा अवर सचिव विमानन रहेंगे । समिति की अनुशंसा पर संचालक विमानन द्वारा चयनित उम्मीदवारों की सूची विमानन विभाग को भेजी जाएगी और विभाग द्वारा फ्रेंकफिन संस्था को उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिए जाने की अनुमति दी जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :