गुरुवार, 15 मई 2008

जयपुर काण्‍ड से चौकन्‍नी हुयी पुलिस, ग्‍वालियर चम्‍बल में सतत चौकसी के चाक चौबंद उपाय

जयपुर काण्‍ड से चौकन्‍नी हुयी पुलिस, ग्‍वालियर चम्‍बल में सतत चौकसी के चाक चौबंद उपाय

प्रशासन एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न

ग्वालियर 14 मई 08 मंगलवार को जयपुर में घटित आतंकी वारदातों को देखते हुये ग्वालियर तथा चम्बल संभाग में जनसुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन चौकन्ना हो गया है । आज इस दिशा में संभागायुक्त डा. कोमलसिंह ,पुलिस महानिरीक्षक द्वय श्री डी एस सेंगर तथा श्री अरविंद कुमार ने स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आहूत कर सतत चौकसी के चाक चौबंद एहतियाती उपाय करने की हिदायत दी । उन्होंने एक्सप्लोसिव एक्ट तथा माइनिंग एक्ट में विस्फोटक पदार्थों के विक्रेता एवं उपयोगकर्ताओं की जांच एवं स्टॉक के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से नियतकालिक जांच करें तथा नियम विरूध्द चलने वालों पर सख्त कार्रवाई भी । साथ ही उन्होंने जल्द ही ग्वालियर स्थित थल सेना, वायुसेना, बी.एस.एफ,इंडियन ऑयल व रेल्वे अधिकारियों की बैठक आहूत कर एहतियाती उपायों पर विचार विमर्श की भी बात कही ।

      बैठक मे पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार , वनसंरक्षक श्री सिन्हा, जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री वी के सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक दतिया   श्री एम के कटकवार, अपर जिला कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, एडिशनल पुलिस अधीक्षक द्वय   श्री अतुल सिंह तथा श्री अनिल सिंह,जिला खनिज अधिकारी  एवं सभी नगर पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे । बैठक में सभी थानाक्षेत्र की नगर समितियों की बैठक आहूत कर जनसुरक्षा की दृष्टि से जागरूकता उत्पन्न करने, मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का ब्यौरा संबंधित थानों को अनिवार्यत: उपलब्ध कराने तथा होटल आदि में बाहर से आकर ठहरने वालों की पुख्ता जानकारी और यथासंभव होटलों के स्वागत कक्ष में कैमरे लगाने पर जोर दिया गया। ताकि आवश्यक होने पर चित्र प्राप्त किये जा सकें ।

      बैठक में रिहायशी इलाकों से पैट्रोल पम्प बाहर भेजने तथा बिना नम्बर वाले वाहनों को पैट्रोल देने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया गया । नगर में पैट्रोलिंग बढ़ाने, धार्मिक स्थलों, भीड़ वाले सार्वजनिक स्थलों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सिनेमाघरों आदि पर सुरक्षा की दृष्टि से अधिक तवज्जो देने व ऐसे संवेदनशील स्थानों पर कैमरे लगवाने पर भी बल दिया गया । साथ ही नागरिकों से लावारिस वस्तुएं न छूने व ऐसी वस्तुओं की सूचना निकट की पुलिस चौकी अथवा थानों को देने की भी अपील की गई । इस प्रकार जागरूक नागरिक असामान्य घटनाक्रमों की पुलिस को जानकारी देकर वारदातों को घटित होने से रोकने में सहायक हो सकते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :