गुरुवार, 15 मई 2008

पंचायत मंत्री आज 6 सड़कों का शिलान्यास करेंगे

पंचायत मंत्री आज 6 सड़कों का शिलान्यास करेंगे

मुरैना 14 मई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 15 मई को प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बनने वाली विभिन्न सड़कों का शिलान्यास करेंगे ।

       महाप्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकारण श्री यशवंत सक्सैना के अनुसार पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह 15 मई को पूर्वान्ह 10.30 बजे ग्राम गोवरा में शनिचरा रोड से गोवरा (सुसैरा कोठी) तक, पूर्वान्ह  11.30 बजे बडापुरा में मेहटोली गोवरा रोड बडापुरा, दोपहर एक बजे कोटे का पुरा में बामोर शनिचरा रोड़ से कोटे का पुरा, अपरान्ह  3 बजे नौगांव में रिठौरा रोड से नौगांव सिलगिला रोड़, अपरान्ह 4.30 बजे पार्थ का पुरा में नौगांव रोड से पार्थ का पुरा (वक्शी का पुरा ) और सांय 5.30 बजे बड़वारी में रिठौरा रोड से बड़वारी तक के मार्गों का भूमि पूजन करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :