बुधवार, 14 मई 2008

सबलगढ़ और कैलारस में पोषण पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ

सबलगढ़ और कैलारस में पोषण पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ

मुरैना 13 मई 08/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ एवं कैलारस में पोषण पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत ने किया और कहा कि इन पोषण पुनर्वास केन्द्रों के माध्यम से क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को संतुलित आहार एवं माताओं को प्रशिक्षण देकर कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाया जा सकता है ।

       इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.विकास दुबे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशीष पुरोहित, जिला क्षय अधिकारी डा. मनीष शर्मा एवं सुश्री भारती यूनीसेफ की प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे । दोनों पोषण पुनर्वास केन्द्रों को स्वंसेवी संगठन श्रीराम शिक्षा समिति द्वारा संचालित किया जायेगा ।  इन केन्द्रों पर बाल संजीवनी के अंतर्गत चयनित कुपोषित बच्चों का इलाज किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :