पंचायत कर्मीकी नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर
मुरैना 12 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत गढ़िया पोरसा और जनपद पंचायत सबलगढ़ की ग्राम पंचायत बतौखर में पंचायत कर्मी (सचिव) की नियुक्ति हेतु अंतिम आवसर प्रदान किया है ।
ग्राम पंचायतों में पंचायत कर्मी की नियुक्ति नहीं होने से पंचायत के कार्यों में व्यवधानहो रहा है । संबंधित सरपंचों को पंचायत राज एवं ग्रामस्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86(1) के तहत 30 दिवस के भीतर पंचायत कर्मी की नियुक्ति हेतुअंतिम अवसर दिया है । निर्धारित अवधि में पंचायत कर्मी के रिक्त पद की पूर्ति नहीं होने पर धारा 86(2) के अंतर्गतपद पूर्ति की कार्रवाई हेतु सरपंच की शक्तियां संबंधित मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौंपी जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें