गुरुवार, 15 मई 2008

मुरैना में एक करोड़ का गबन- सहकारी संस्थाओं में गबन और घोटालों की बैठक, तुरन्‍त दर्ज हो एफ.आई.आर.

मुरैना में एक करोड़ का गबन- सहकारी संस्थाओं में गऔर घोटालों की बैठक, तुरन्‍त दर्ज हो एफ.आई.आर.

मुरैना 14 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिले की सहकारी संस्थाओं में हुए गवन घोटालों के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में उप पंजीयक सहकारी संस्थायें श्री विनोद कुमार सिंह, सहकारी बैंक के चेयरमैन, भूमि विकास बैंक और व्यावसायिक बैंक के प्रतिनिधि, डी.एस.पी. श्री जयबीर सिंह भदौरिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि जिले की सहकारी समितियों में 1 करोड 16 लाख और सहकारी बैंक शाखाओं में लगभग सबा करोड़ रूपये के गवन घोटाले के मामले प्रकाश में आये हैं । इनमें से कैलारस बैंक शाखा के 95 लाख 80 हजार रूपये के गवन को छोडकर शेष सभी प्रकरणों में बसूली और एफ.आई आर. दर्ज कराने की कार्रवाई की जा चुकी है । कलेक्टर ने कैलारस शाखा में हुए गवन के प्रकरण में भी अतिशीघ्र एफ.आई आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होने इस गवन राशि की बसूली और एफ.आई आर. दर्ज कराने में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण सहकारी बैंक के महा प्रबंधक श्री अरस्तु के विरूध्द कार्रवाई करने हेतु मुख्यालय भोपाल को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :