तीन शिक्षक निलम्वित
मुरैना 29 मई07- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं करवानें तथा कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता के कारण तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है । शासकीय प्राथमिक विद्यालय डाव का पुरा के प्रधान अध्यापक एवं पी टी ए सचिव श्री राजेन्द्र सिंह तोमर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या भर्रा में सहायक शिक्षक एवं पी टी ए सचिव श्री गोविन्द्र शरण शर्मा तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय बालक गुजरना में सहायक शिक्षक एवं पी टी ए सचिव श्री रामोतार शर्मा को निलम्वित कर मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहाडगढ रखा गया है । संबंधित शिक्षकों द्वारा न तो कार्य में रूचि ली गई और न ही नोटिस के जबाव दिये । निलम्वन काल में निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें