सेवा निवृत सैनिकों के लिए ई सी एच एस कन्ट्रीव्यूशन माफ
मुरैना 31 मई07- भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा जनवरी 1996 से पहले सेवा निवृत भूतपूर्व सैनिकों के लिए ई. सी.एच.एस.कन्ट्रीव्यूशन माफ कर दिया गया है । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार जिन भूतपूर्व सैनिकों को सी डी ए से पेंशन मिलती है, उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के निशुल्क लाभ के लिए ई. सी.एच.एस. सदस्यता ग्रहण करनी होगी । इसके लिए दस्तावेज स्टेशन हैडक्वाटर में जमा कराये जा सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें