पंचायतों को मूलभूत कार्यों के लिए 4 करोड़ 9 लाख 49 हजार रूपये जारी
असलम खान ब्यूरो प्रमुख मुरैना
मुरैना 1 जून07- मुरैना जिले की 770 ग्राम सभाओं में मूलभूत कार्यों के लिए 489 ग्राम पंचायतों को कुल 4 करोड 9 लाख 49 हजार रूपये की राशि जारी कर दी गई है ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2007-08 के लिए ग्राम सभा की जनसंख्या व कुल क्षेत्रफल के मान से राशि प्रदाय की जा रही है । जनपद पोरसा की 53 ग्राम पंचायतों को कुल 52 लाख 13 हजार 663 रूपये, अम्बाह की 55 ग्राम पंचायतों को 55 लाख 60 हजार 61 रूपये, मुरैना की 116 ग्राम पंचायतों को 96 लाख 53 हजार 702 रूपये, जौरा की 71 ग्राम पंचायतों को 60 लाख 3 हजर 675 रूपये, पहाडगढ की 64 ग्राम पंचायतों को 51 लाख 34 हजार 257 रूपये, कैलारस की 65 ग्राम पंचायतों को 44 लाख 74 हजार 347 रूपये, सबलगढ की 65 ग्राम पंचायतों को 49 लाख 9 हजार 295 रूपये की राशि जारी कर दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें