रविवार, 27 मई 2007

बीज परीक्षण हेतु दल गठित

बीज परीक्षण हेतु दल गठित

संजय गुप्‍ता (मांडिल)  -  जिला संवाददाता मुरैना

 

मुरैना 25 मई07- कृषकों को अच्छी गुणवत्ता का बीच उपलब्ध कराने के लिए बीज के नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजने तथा बीज वितरण पर सतत निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण दल का गठन किया गया है ।

       उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मुरैना के अनुसार सहायक संचालक कृषि श्री मनोज कश्यप इस निरीक्षण दल के प्रभारी रहेंगे तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री के.सी.शर्मा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री श्रीनिवास शर्मा तथा श्री राधेश्याम और श्री रामवीर कुशवाह दल में सम्मिलित रहेंगे । निरीक्षण दल बीज विक्रेताओं के यहां से बीज के नमूने एकत्रित कर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला भेजेगें तथा प्रगति से उप संचालक को अवगत करायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :