कमठान जौरा के एस.डी.एम. बने
संजय गुप्ता (मांडिल) - जिला संवाददाता – मुरैना
मुरैना 26 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने प्रशासनिक दृष्टि से जौरा और सबलगढ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदलने के आदेश जारी किये हैं ।
आदेशों के परिपालन में डिप्टी कलेक्टर श्री डी.के.कम्ठान ने आज अनुविभाग जौरा के नए एस.डी ओ और एस.डी.एम. का कार्यभार ग्रहण कर लिया है । श्री एन.एस.भदौरिया को सबलगढ अनुविभाग का एस.डी.ओ. और एस.डी.एम. बनाया गया है । उन्होंने भी आज सबलगढ में अपनी नयी पदस्थापना का कार्यभार संभाल लिया है । डिप्टी कलेक्टर श्री आर.पी.शर्मा सबलगढ एस.डी.एम. के कार्यभार से मुक्त हो गये हैं । उन्हें कलेक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी बनाया गया हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें