ग्वालियर वन वृत्त में जन भागीदारी से वनों के संरक्षण व विकास के लिए 490 समितियां
प्रशान्त सिंह तोमर ब्यूरो चीफ ग्वालियर 26 मई 2007
वन वृत्त ग्वालियर में भी संयुक्त प्रबंधक के जरिए वनों के विकास के लिए कदम उठायें गये हैं । इस वृत्त में जनभागीदारी से वनों के संरक्षण एवं विकास के लिए 490 समितियां कार्य कर रही हैं ।
वन वृत्त ग्वालियर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर वन मण्डल के अन्तर्गत 93 ग्राम समितियां 51 हजार 600 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में वनों के संरक्षण व विकास में सहयोग कर रही हैं । इस वन मण्डल में 19 ईको विकास समितियां भी कार्यरत हैं । इसी प्रकार श्योपुर सामान्य वन मण्डल में 129 ग्राम वन समितियों के सहयोग से 74 हजार 925 हैक्टेयर वन भूमि का संरक्षण व विकास किया जा रहा है । श्योपुर वन मण्डल में 16 सुरक्षा समितियाँ भी 13 हजार हैक्टेयर क्षेत्र से अधिक वन भूमि के संयुक्त वन प्रबंधन में भागीदारी निभा रही हैं ।
इसी तरह ग्वालियर वन वृत के मुरैना सामान्य वन मण्डल में 108 ग्राम वन समितियाँ लगभग 434 हजार हैक्टेयर वन भूमि और 3 वन सुरक्षा समितियां 960 हैक्टेयर क्षेत्र के संयुक्त वन प्रबंधन में हिस्सेदारी निभा रही है । भिण्ड सामान्य वन मण्डल के अन्तर्गत 8 हजार हैक्टेयर से अधिक भूमि के संरक्षण विकास में सहयोग के लिए 26 ग्राम वन समितियाँ गठित की गई हैं । दतिया सामान्य वन मण्डल में 55 ग्राम वन समितियों का सहयोग 24 हजार 840 हैक्टेयर वन भूमि के संरक्षण व विकास में लिया जा रहा है । कूनों वन्य प्राणी मण्डल श्योपुर में 16 ग्राम वन समितियों के सहयोग से 9 हजार हेक्टेयर भूमि के लिए कार्यरत हैं । यहाँ 12 वन सुरक्षा समितियाँ व 13 ईको विकास समिति भी कार्य कर रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें