शुक्रवार, 1 जून 2007

मोरों की सुरक्षा के लिए अपील

मोरों की सुरक्षा के लिए अपील

 

मुरैना 30 मई07- जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना ने मोरों की मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए हीट स्ट्रोक से मर रही मोरों के लिए पानी व अन्य उपायों के लिए सदस्यगणों व ग्रामीण जनों से अपील की । सदन में  किये जा रहे विभागीय प्रयासों की जानकारी भी ली ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :