निर्माण कार्यों के लिए साढे नौ लाख रूपये मंजूर
मुरैना 30 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 9 लाख 63 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है ।
सांसद निधि से अम्बाह विकास खंड के ग्राम पुरावस में सी.सी.खरंजा और नाली निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 99 हजार रूपये, सबलगढ विकास खंड के ग्राम कीर्ति का पुरा में पार्क निर्माण हेतु 1 लाख 30 हजार रूपये, मुरैना नगर के वार्ड क्रमांक 2 में सामुदायिक भवन के शेष निर्माण कार्य हेतु 2 लाख रूपये तथा वार्ड क्रमांक 1 उत्तमपुरा में सामुदायिक पार्क निर्माण हेतु 80 हजार रूपये, जौरा विकास खंड के ग्राम मानपुर में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रूपये तथा अम्बाह विकासखंड के श्रीपति का पुरा और ऐसाह में भगेश्वरी मंदिर के पास हैंडपंप खनन हेतु 1 लाख 04 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें