मंगलवार, 29 मई 2007

झुण्डपुरा में लोक कल्याण शिविर 30 मई को

झुण्डपुरा में लोक कल्याण शिविर 30 मई को

संजय गुप्‍ता (मांडिल) जिला संवाददाता

 

मुरैना 28 मई07- ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान और उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने के लिए लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं । इसी श्रंखता में सबलगढ जनपद के ग्राम झुण्डपुरा में 30 मई को शिविर आयोजित किया गया है । शिविर में खंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहकर समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत करायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :