शुक्रवार, 1 जून 2007

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व स्वास्थ्य सुविधायें सुनिश्चित हों

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व स्वास्थ्य सुविधायें सुनिश्चित हों

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न

 

मुरैना 30 मई07- जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में श्री रघुराज सिंह कंषाना की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में जोर दिया गया कि खासकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखी जायें एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व गरीब परिवारों को अनिवार्य रूप से मिले । बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव, उपाध्यक्ष कु. ममता मौर्य, सदस्यगण सर्व श्री अशोक सिकरवार, भूरेसिंह, श्रीमती प्रेमवती, सुरेन्द्र वाल्मीक, दीवानसिंह, श्रीमती शीला, अनारसिंह, बीरबल माहौर, श्रीमती कमला भूपसिंह, श्रीमती उर्मिला, संतोषीलाल धाकड़, रामनारायण धाकड, बद्रीप्रसाद लाखा, जनपद अम्बाह अध्यक्ष श्री विशालसिंह पटेल, जनपद सबलगढ अध्यक्ष श्रीमती सुवित्रा रावत, जनपद कैलारस अध्यक्ष श्री रामलखन सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि मौजूद थे ।

       पी एच ई विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जिले में 27 हैंडपंप हाल ही में विभाग द्वारा स्वीकृत कर दिये गये हैं जो 15 जून तक लगा दिये जायेंगे । इनके स्थल चयन में सदस्यगणों की अनुशंसाओं को वरीयता दी गई है । अध्यक्ष श्री कंषाना ने कहा कि खराब पडे हैंडपंपों को अविलम्व ठीक किया जायें । स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्वेश्य से बी पी एल परिवारों के कार्ड बनाये गये हें । जननी सुरक्षा योजना में पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया है । सदस्यों का अभिमत था कि इस योजना का लाभ गर्भवती महिला को तत्काल संस्थान में ही प्रदान कर दिया जाये । बैठक में सी ई ओ जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव ने स्थाई समिति के सचिव अधिकारियों को निर्देश दिये कि समिति की बैठक के तीन दिवस में अनिवार्य रूप से कार्यवाही पटल पर प्रस्तुत की जाये । बैठक में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपील की गई कि 30 अक्टूबर तक सुविधा योजना का लाभ उठायें । उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय द्वारा विवेकानंद समूह बीमा योजना की जानकारी सदन को दी । सदस्यगणों ने खदान रायल्टी व नीलामी प्रक्रिया के संबंध में आम राय व्यक्त कर जनहित कारी प्रक्रिया अपनाने पर जोर दिया । इसके अलावा कृषि, पशुपालन, प्रौढ शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की गई । समान्य प्रशासन समिति और शिक्षा स्थाई समिति की बैठक भी आयोजित की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :