रविवार, 27 मई 2007

छात्रवृत्ति का वितरण 29 मई को

छात्रवृत्ति का वितरण 29 मई को

संजय गुप्‍ता (मांडिल)  -  जिला संवाददाता मुरैना

मुरैना 26 मई07- शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय मुरैना एवं श्रीराम इंजी.एवं फार्मेसी महाविद्यालय, बानमौर के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को वर्ष 2005-06 एवं वर्ष 2006-07 की पोस्ट मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति का भुगतान चैक के माध्यम से 29 मई को दोपहर 2 बजे से शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय मुरैना में किया जायेगा । प्राचार्य पोलीटेक्निक ने संबंधित छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि एवं समय पर पहचान पत्र एवं फीस की मूल रसीदों के साथ उपस्थित रहने को कहा है । इसके अभाव में छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना सम्भव नही होगा ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :