प्रत्येक तहसील में सप्ताह में दो दिन लगेंगे चलित न्यायालय
मुरैना 31 मई07- संभागायुक्त डा. कोमलसिंह के निर्देशानुसार मुरैना जिले की प्रत्येक तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में प्रति सप्ताह दो दिवस चलित न्यायालय लगाये जायेगें । चलित न्यायालय के प्रथम दिवस में तहसीलदार और द्वितीय दिवस में नायव तहसीलदार अपने क्षेत्र के प्रवाचक,राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा अन्य कर्मचारियों सहित उपस्थित रहकर अतिक्रमण तथा अन्य शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करेंगे ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि चलित न्यायालय द्वारा श्मशान, कब्रिस्तान, रास्ते शासकीय भूमि में स्थित कुएें, हैंडपंप, तालाब,शाला भवन, आंगनवाडी केन्द्र भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन आदि के लिए भूमि के चयन तथा नियमानुसार अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई की जायेगी । खसरे और नक्शे में बंटाकन की कार्रवाई हेतु स्थल निरीक्षण उपरांत बटांकन स्वीकृत करने तथा नक्शा अद्यतन करने की कार्रवाई, एवं बी-1 बाचन उपरांत अविवादित नामांतरण प्रकरणों के निराकरण और कृषकों की मांग अनुसार भू- अधिकार एवं ऋण पुस्तिका के वितरण की कार्रवाई भी चलित न्यायालय द्वारा की जायेगी । इसके अलावा चलित न्यायालय के दौरान मौके पर प्राप्त शिकायतों का भी नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा । तहसीलदारों को चलित न्यायालय हेतु सप्ताह में दो दिवसों का चयन करने तथा चलित न्यायालयों की कार्रवाई के बाद निराकरण की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें