गूजरों ने कहा आज रहेगा मुरैना बन्द
संजय गुप्ता (मांडिल) मुरैना ब्यूरो
मुरैना 2 जून 07 । चम्बल के गूजरों ने आज प्रेस नोट जारी कर मुरैना बन्द का आहवान किया है । तोड़ फोड़ या अप्रिय घटनाओं की आंशका के मददे नजर रात 2 बजे तक गूजर नेताओं के मोबाइल नंबर और अते पते पुलिस तलाशती फिर रही थी ।
हालांकि चम्बल के गूजर अभी शान्तिप्रिय ढंग से संकेतात्मक आन्दोलन कर रहे हैं , लेकिन कोई शक नहीं कि जरा सी चूक चाहे वह इधर से हो या उधर से, किसी तगड़े उपद्रव या हादसे की कारक हो जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें