रविवार, 27 मई 2007

पंचायत कर्मियों को मानदेय के लिए 39 लाख 98 हजार रूपये स्वीकृत

पंचायत कर्मियों को मानदेय के लिए 39 लाख 98 हजार रूपये स्वीकृत

 

संजय गुप्‍ता (मांडिल)  -  जिला संवाददाता मुरैना

मुरैना 26 मई07- जिले के 403 पंचायत कर्मियों को माह अगस्त 2007 तक की मानदेय राशि स्वीकृत कर दी गई है । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि मुरैना जनपद पंचायत कर्मियों को फरवरी से अगस्त 2007 तक तथा शेष जनपद पंचायतों के पंचायत कर्मियों को मार्च से अगस्त 2007 तक की मानदेय राशि स्वीकृत कर र्की है । पोरसा जनपद के 40 पंचायत कर्मियों को 3 लाख 72 हजार 800 रू., अम्बाह जनपद के 46 पंचायत कर्मियों को 4 लाख 41 हजार 600 रूपये, मुरैना जनपद के 94 पंचायत कर्मियों को 10 लाख 52 हजार 800 रूपये, जौरा जनपद के 55 पंचायत कर्मियों को 5 लाख 18 हजार 400 रूपये, कैलारस जनपद के 57 पंचायत कर्मियों को 5 लाख 47 हजार 200 रूपये पहाडगढ़ जनपद के 55 पंचायत कर्मियों को 5 लाख 28 हजार रूपये तथा सबलगढ जनपद के 56 पंचायत कर्मियों को 5 लाख 37 हजार 600 रूपये की स्वीकृति जारी की गई है । जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राशि का अन्य मदों में उपयोग नहीं किया जाये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :